प्री.आर.कैंप हेतु स्वयं सेवकों का किया चयन व चयन उपरांत परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमनायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी, विश्वविद्यालय स्तरीय प्री. आर. डी. कैंप हेतु एन.एस.एस.के स्वयंसेवकों का शारीरिक परीक्षण कर किया गया चयन । जिला स्तरीय प्री. आर. डी. कैंप चयन में जिले के सभी महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने शारीरिक परीक्षण में भाग लिया। शारीरिक परीक्षण एवम् परेड का टेस्ट एनसीसी अधिकारी डॉ मुन्ना मोरे एवं डॉ.सपना गोयल के द्वारा लिया गया। उक्त चयन जिला संगठन रा. से. यो. के उचित दिशा निर्देशन में किया गया। प्री. आर. डी. कैंप में चयनित जिला स्तरीय सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे, डॉ. रंजना चौहान एवं डॉ. राजमल सिंह राव ने शुभकामनाएं दी। अनुज गंगवाल, शिवानी मंडलोई, अर्पिता वर्मा, हिमांशु चौहान,राहुल जामोद, सुनीता मोरे , आदि विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर हेतु किया गया । उक्त कैंप में चयन होने के उपरांत डॉ. आर. एस. मुजाल्दा जिला संगठन रा. से. यो. एवं सभी स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता का संदेश देने हेतु महाराणा प्रताप भवन के आसपास बिक्री पॉलिथीन की पन्नियों को इकट्ठा कर नष्ट किया गया । गाजर घास को उखाड़ कर स्वच्छता का संदेश दिया गया उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्था को हमेशा साफ स्वच्छ रखना चाहिए ।

