Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वच्छता का संदेश

0 140

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ.वीणा सत्य के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु एक नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे एवं डॉ. रंजना चौहान के निर्देशन में नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के महत्व को बताया । गंदगी के होने से गंदी नालियों में विभिन्न प्रकार के मच्छर पनपते हैं जिनके द्वारा होने वाली बिमारियां जैसे डेंगू ,मलेरिया आदि से कैसे बचा जा सकता है, पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अपने घर के आसपास कैसे स्वच्छता बनाए रखना है गीला एवं सूखा कचरा रखने हेतु प्रबंधन प्रणाली पर डस्टबिनों के माध्यम से कचरा रखने हेतु प्रेरित किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की थीम पर रोहित भायल, कपिल खरते विकास चौहान, आशीष मुजाल्दा अनुज गंगवाल, राहुल वास्कले आशीष मुजाल्दे राहुल चौहान, राहुल डावर, रविना गवले, अंजलि तरोले आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.