राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ रणजीत सिंह मेवाड़े के नेतृत्व मे छात्रों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 18 सितम्बर 2024/स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्रांगण में श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को साफ स्वच्छ कर , दिया स्वच्छता का संदेश ।उक्त कार्यक्रम में गीला- सूखा कचरा अलग-अलग रखने के महत्व पर स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़ एवं डॉ रंजना चौहान के द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए, अपने घर परिसर एवं कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक हरीश चौहान हिमांशु,आकाश, जेसिका, अर्पिता, राकेश तोमर उपस्थित थे।
