Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आयुष विभाग द्वारा 05 सितम्बर को लगाया जायेगा जरावस्था जन्य शिविर

0 54

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 03 सितम्बर 2024/जिले के ग्राम चिचली, मण्डवाड़ा, बालकुआं, मालवन, मोरतलाई, बिल्वाडेब, कुआं, मोरगुन, राजपुर, रानीपुरा एवं हरिबड़ के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयुष विभाग द्वारा 05 सितम्बर को जरावस्था जन्य शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, एनसीडी स्क्रीनिंग, योग अभ्यास एवं हर्बल गार्डन के औषधि पौधे का वितरण कर आमजनों को जागरूक करते हुए चिकित्सा लाभ दिया जावेगा। उन्होने बताया कि अस्पताल परिसर चिचली, धनगर समाज धर्मशाला मण्डवाड़ा, अस्पताल परिसर बालकुआं, अस्पताल परिसर मालवन, अस्पताल परिसर मोरतलाई, अस्पताल परिसर बिल्वाडेब, अस्पताल परिसर कुआं, अस्पताल परिसर मोरगुन, भवना माता मंदिर राजपुर, अस्पताल परिसर रानीपुरा तथा अस्पताल परिसर हरिबड़ में 05 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर लगाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.