ओखाराम राठौड़ बौद्धिक भारत जसवंतपुरा
राजस्थान के जसवंतपुरा तहसील में आये पवित्र सुंधा पर्वत पर मूसलाधार बारिश से तेज पानी के बहाव में गुजरात से दर्शन करने आयी एक महिला की दर्दनाक मौत होने के समाचार सामने आये एवं के युवक तेज बहाव में बहे जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई साथ ही चार यात्रियों को पुलिस के जवानों एंव ट्रस्ट के कर्मचारी एंव दुकानदारों ने बचाव कार्य करते हुये सुरक्षित बाहर निकाला।


