गणपत दवे बौद्धिक भारत सांचौर
सांचौर के व्यापारी आए दिन ठगी के शिकार होने के बावजूद अपने परिवार का पालन करने के साथ साथ हर धार्मिक कार्य में सहयोग करता है सांचौर में कोई आपदा हो सबसे पहले सेवा के लिए अगर सहयोग रहेगा तो सांचौर के व्यापारियों का रहेगा इसलिए तो सांचौर का व्यापारी महान है और महान कहलाता है सांचौर के व्यापारियों की एकता खूब है सांचौर के सभी व्यापारी घटक का बड़ा संगठन है जो सांचौर में समस्त व्यापार महासंघ के नाम से जाना जाता है वो बहुत ही सुंदर कार्य कर रहा है वर्तमान समस्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू बहुत सुंदर सेवा कार्य कर रहे हैं व्यापारी के हित के लिए हो यहाँ सामाजिक कार्य सेवा कार्य हो सबमें अपनी अग्रिम भूमिका निभाते है सांचौर के सभी व्यापारी भाई तन मन धन से सहयोग करते है चाहे बाढ़ राहत कार्य हो कोरोना काल हो लंपी के वक्त गौसेवा कार्य में सांचौर के व्यापारी भाईयो ने तन मन धन से भरपूर सहयोग किया था फिर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं लोकल व्यापारी से कोई सामान कम खरीद रहा है लोकल व्यापारी से जिसको उधार मिल रहा है वो ही खरीद रहा है लेकिन धार्मिक कार्यकम हो या सार्वजनिक कार्यक्रम हो तब सहयोग के लिए लोकल व्यापारी काम आता है पर जब किसी व्यक्ति को सामान खरीदना है तो ऑनलाइन मंगवा दो सस्ता मिलेगा पर यह नही सोच रहे है की कल उसने अपने धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में उसने सहयोग किया था क्यों नहीं अपने भाई के पास से सामान खरीद ले यह ऑनलाइन वाले आपको कभी सहयोग नही करेगे अतः अपने लोकल भाई का सहयोग करे ताकि अपने व्यापारी भाई भी अपने परिवार के लिए खुशी और त्योहार मना सके और हर कार्य में सहयोग कर सके
इनका कहना है
सांचौर के सभी नागरिकों से अपील की आप ऑनलाइन खरीदी नही करे इससे कई बार ज्यादातर ठगी के शिकार हो रहे है सुख दुख में आपके साथ यही सांचौर के व्यापारी ही काम आएगा इसलिए आप स्थानीय व्यापारी से ही सामान खरीदे -समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरिश पुरोहित सिलू
ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से सांचौर का व्यापारी परेशान है और अपने व्यापार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है हमे भी व्यापार बढ़ाने के लिए नए तरीके ढूंढने होगे – संजय पंड्या मेड़ा अम्बे हार्डवेयर
सांचौर का हर व्यापारी सेवा और त्याग की मूर्ति है वह कोई परेशानी से नही घबराता है – ओमप्रकाश माली फल विक्रेता
हमारी सनातन संस्कृति ही हमे यही सिखाती है की मुश्किल घड़ी में सहयोग करना चाहिए और सेवाभाव ही इंसान की पूजी है – नख्तमाल महेश्वरी कॉस्मेटिक विक्रेता
सत्यपुर का व्यापारी हमेशा सेवाभावी रहा है कोरोना काल में अपना व्यापार भले चौपट हो गया पर महामारी में मानवता की मिशाल लिए हर मोर्चे पर प्रशासन के साथ खड़ा रहा लंपी में गोवंश को बचाने के लिए संपर्ण भाव से सेवा दी मुख्य कारण ऑनलाइन के प्रति लोगो का क्रेज बढ़ना व्यापार में मंदी है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग नही करे और व्यापार को भी व्यापार के प्रति नयापन भी जरूरी है – माधुसिह विरोल रेडिमेड विक्रेता


