रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आनुवांशिक रोग सिकल सेल एनिमिया के उन्मूलन के लिए शत प्रतिशत जांच के उपलक्ष में सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार को किया सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग ने हर्षोल्लास से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
सिरोही– 78वां स्वाधीनता दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास व नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सहित पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वाधीनता दिवस को लेकर आयोजन हुए। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया । इस अवसर पर आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया। 78वां स्वाधीनता दिवस पर डॉ. राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोही को जिला स्तर पर पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्य मंत्री ओटारामजी देवासी, सांसद लुम्बाराम जी चौधरी व जिला कलेक्टर शुभम चौधरी से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आनुवांशिक रोग सिकल सेल एनिमिया के उन्मूलन के लिए शत प्रतिशत जांच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के उपलक्ष्य में प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
