Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पुलिस अधिकारियो द्वारा डायल १०० के प्रति किया गया जागरूक

0 36

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

दिनांक 14 अगस्त 2024 को श्री मान पुलिस अधिक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, मधुबन कॉलेज में डायल 100 के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई, और डायल 100 की गुणवत्ता और संपर्क करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और साथ ही अन्य आपातकालीन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।और साथ ही बच्चो को स्कूल बैग & फाइल फोल्डर & डायरी & पेन का भी वितरण किया गया, इंस्पेक्टर रेडियो विजय सिंह चौहान , जिला प्रबंधक डायल100 अर्पित व्यास, ASI निर्भय सिंह चौहान और आर. कमलेश पुवारे, प्रमोद सोलंकी, पंकज राजोरिया, कैलाश ग्वाले अन्य साथी गण मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.