Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बड़वानी – कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग के कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा

0 36

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 02 अगस्त 2024/वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे छात्रों को न केवल ज्ञान, कौशल व अच्छे गुण देते है। बल्कि राष्ट्र-चरित्र का निर्माण भी करते है। अगर वह ही अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक तरह से नही करगें तो यह लक्ष्य कैसे पूर्ण होगा? उक्त बाते कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में शिक्षा विभाग की विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही ।
बैठक के मुख्य बिंन्दुः- बैठक में शिक्षा पोर्टल पर वर्ष 2024-25 के नामांकन और मेपिंग की प्रगति यूडीआईएसई पर नामांकन की स्थिति के साथ ही आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता एफएलएन के तहत मेटरिंग विजिटस और जनशिक्षा केंन्द्र स्तरीय बैठकों की समीक्षा की गई। पाठ्यपुस्तक वितरण के संबंध में बैठक में शत-प्रतिशत वितरण कर आनलाइन एन्ट्री करने के निर्देश दिए गए।,राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एनएएस इस वर्ष नवम्बर क द्वितीय सप्ताह में कक्षा 3 तीसरी 6 टी एवं 9 वी के विद्याथियों का होगा जिसकी तैयारियों से साथ ही ओलाम्पियाड 2024 और एनएमएमएस परीक्षा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी कराया जाएगा, बैठक में जनशिक्षकों को फील्ड में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये गए ताकि एक-एक बच्चे की मेपिंग की जा सके, बैठक में निम्न प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की समीक्षा कर, शिक्षकों को अपनी शिक्षण शैली सुधारने हेतु निर्देशित किया गया, स्कूलों में दर्ज बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की प्रगति की भी समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों के अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र बनाये जाये,केजीबीवी/बालक/बालिका/सीडब्ल्यूएन छात्रावास संचालन के संबंध में जानकारी के साथ जीर्ण-शीर्ण भवन निर्माण व रिपेयरिंग के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, सयुक्त कलेक्टर श्रीमति विशाखा देशमुख और शिक्षा के विभाग से संबंधित बीआसी, बीएसी, सीएसी भी उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.