Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

0 49

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 01 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह मेें जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम सम्पूर्णता अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बड़वानी जिला आकांक्षी जिला होने से 30 सितम्बर तक जिले में सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमास में शत प्रतिशत पंजीयन एवं बच्चों का टीकाकरण करना है तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार का वितरण करना है। अतः स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उक्त सूचकांक पर अनिवार्य रूप से प्राथमिकता से कार्य करे।बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्राम चिकल्या निवासी एक महिला की प्रसवकाल में हुई मृत्यु की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने महिला की पूरी फाईल को देखकर उसके परिजनों से चर्चाकर जाना कि गर्भकाल में महिला की स्थिति कैसी थी, और किन परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हुई।
बैठक के दौरान दिये गये निर्देश जिसमे – एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण पर समीक्षा की जाये। ,ऐसी गर्भवती महिलाएं जो एनीमिक है, उन्हे आयरन की बाटल चढ़ाई जाये। साथ ही महिला की काउंसलिंग कर उसे नियमित आहार के बारे में भी बताया जाये।,जिले में संचालित समस्त डिलेवरी पाईंट पर डिलेवरी हो तथा अगर इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो एएनएम और सीएचओ को प्रशिक्षण भी दिया जाये।,विकासखण्ड स्तर पर संचालित एसएनसीयू में से नवजात बच्चों को गंभीर न होने पर रैफर नही किया जाये।,आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों पर पदस्थ सीएचओ ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाये, अन्यथा उन पर कार्यवाही की जायेगी।,गर्भवती महिलाओं को जिले में संचालित प्रायवेट सोनोग्राफी सेंटरों पर मंगलवार एवं शुक्रवार को भेजा जाये।,स्कूलो, आश्रमों एवं छात्रावासों में निवासरत बच्चों का नेत्र परीक्षण नेत्र विभाग के द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाये।,0 से 5 वर्ष तक के अति गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर लगाये जाये।
यह थे उपस्थित – बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आरएस गुण्डिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.