Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं केनिजीकरण की बजाए सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबुत करे

0 70

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी – 1 अगस्त 2024, इंदौर/भोपाल। जन स्वास्थ्य अभियान, मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 10 चयनित जिलो कटनी, बालाघाट, मुरैन, पन्ना, भिंड, धार, खरगोन, सीधी, टिकमगढ़ और बैतूल के जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निजी हितधारकों को देने के निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय को दिनांक 30 जुलाई 2024 को पत्र लिखा था। जिस पर उनके कार्यालय द्वारा उक्त पत्र को दिनांक 31 जुलाई 2024 को स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित कर कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। जन स्वास्थ्य अभियान द्वारा आज पुन: मुख्य सचिव महोदय, मध्य प्रदेश शासन, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जिला अस्पतालों को निजी हितधारकों को सार्वजनिक निजी भागीदारी के मॉडेल पर जिला अस्पतालों को देने के निर्णय को वापस लेने की मांग पुन: की गई है और साथ उक्त मुद्दे पर चर्चा हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल के मिलने के लिए समय की भी मांग की गई है।भवदीय -अमूलयादविधि / एस. आर. आजाद / धीरेंद्र आर्य / सुधा तिवारी / राजकुमार सिन्हा/ रोली/ राहुल यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.