कमल मायला बौद्धिक भारत मनावर
आज दिनांक 27 जुलाई 2024, शनिवार सुबह 9 बजे महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती के उपलक्ष में मनावर तहसील में ,मांगलिक भवन, मेला मैदान मनावर से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई एवं, ब्रह्मा जी के मानस पुत्र एवं प्रजापति समाज के आराध्य गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति जी की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा प्रजापत समाज बंधुओं द्वारा बड़ी धूमधाम वह सद्भाभावना से निकाली गई एवं ,समस्त प्रजापति समाजजनों ने उपस्थित होकर भव्य शोभायात्रा को सफल बनाया एवं कुक्षी क्षेत्र के ग्राम निसरपुर से प्रजापत समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया।


