Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मेघवाल समाज संगठन मध्य प्रदेश ने बड़वानी जिले में मनाया अपना स्थापना दिवस

0 113

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

मेघवाल समाज संगठन मध्य प्रदेश ने अपना स्थापना दिवस बड़वानी स्थित जैन श्री रेस्टोरेंट में मनाया। जिसमें समाज के समाज जन व पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। प्रदेश संयोजक रामलाल मेघवाल ने बताया कि मेघवाल समाज संगठन मध्य प्रदेश का यह पहला स्थापना दिवस था पिछले वर्ष जुलाई 2023 में मेघवाल समाज संगठन मध्य प्रदेश का पंजीयन किया गया था इसी हिसाब से 18 जुलाई को संगठन ने तय किया कि इस दिवस को स्थापना दिवस के रूप में प्रतिवर्ष हम लोग मनायेगे । तथा स्थापना दिवस पर उपस्थित होकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की मेघवाल समाज के प्रत्येक जिले में और प्रत्येक गांव में अगले 5 वर्षों में प्रयास किया जाएगा की हर गांव में समाज का मांगलिक भवन हो। साथ ही साथ शासन प्रशासन की शासकीय योजनाओं का समाज जनों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाया जाए। साथ ही साथ बड़वानी जिले में मेघवाल समाज की स्कूल ,आश्रम,सामुदायिक भवन हेतु जगह चिन्हित करने पर भी विचार किया गया और आगामी समय में उसे मूर्त रूप देने पर निर्णय लिया गया और संगठन में समाजजनो की अधिक से अधिक भागीदारी हो। इस हेतु क्या क्या प्रयास किये जाए, इस पर भी विचार किया गया ।जिसमें कार्यक्रम का संचालन मन्नालाल मेघवाल ने किया एवं समाज की रूपरेखा और आगामी कार्यक्रमों एवं एजेंडा को विस्तार पूर्वक प्रदेश सचिव राजु मेघवाल ने बताया एवं अंत में आभार व्यक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश मेघवाल एवं जिला अध्यक्ष पला मेघवाल ने किया। कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष राजेश मेघवाल,प्रदेश संयोजक रामलाल मेघवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष हिरा मेघवाल, प्रदेश सचिव राजु मेघवाल, प्रदेश संयुक्त सचिव मन्नालाल मेघवाल, महासचिव रुपेश मेघवाल,जिला अध्यक्ष पला मेघवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष मना मेघवाल ,महामंत्री देव मेघवाल,हनी मेघवाल,गोविन्द मेघवाल, काना सहित समाजजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.