नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना
मध्यप्रदेश सतना जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च निकाल कर नीट एवं नर्सिंग परीक्षा में धांधली के विरोध में प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने पार्टी कार्यालय पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें 22 जुलाई को रीवा में आयोजित कलेक्ट्रेट घेराव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास शिरकत करेंगे जिनकी अगुवाई में कलेक्ट्रेट घेराव होगा इस संबंध को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भी किया गया साथ ही परीक्षा घोटाले को लेकर देश और प्रदेश में युवक कांग्रेस की लगातार सक्रियता है जिसे लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भारी तादाद पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यालय के बहार आए और पैदल मार्च कर टायर जला कर मंत्री विश्वास सारंग के स्तीफे की मांग की साथ ही प्रदेश भर में नर्सिंग परीक्षा में धांधली हुई है उसे आहत युवा और परीक्षार्थियों के विषय पर भी चर्चा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर परीक्षा के नाम पर देशभर में घोटाले हो रहे हैं उनके खिलाफ भी अपना आक्रोश प्रकट किया यह लड़ाई सड़को से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रहेगी 30 अगस्त को विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि सिंह प्रदेश सचिव विक्रांत त्रिपाठी विक्की जिला उपाध्यक्ष अरुण पांडे यशवंत चंदेल,शिवम सिंह हिलौंधा,सोनू रैकवार,राजीव प्यासी,स्वतंत्र मिश्रा,अंकित गुप्ता,देव पांडे,राजेश कुशवाहा, आदर्श त्रिवेदी,रामजस प्रजापति,शैलेश तिवारी,राजवीर सिंह,बिरजू अहिरवार,कृष्णम सिंह, मृगराज सिंह,धर्मेंद्र रजक हिलौंधा, सोहन बारी,राहुल सोनी,आनंद पांडे,अफजल सिद्धकी, मो उबैस बालमहेंद्र,शुशील सिंह, चंदन झा,दीपक रैकवार,फैसल खान,सौरभ, जतिन, वासु तिवारी, सुजय शर्मा, भूप सिंह,ऋषभ निगम, देवू सोनी, रूपेश बागरी आदि उपस्थित रहे।
