Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पुलिस का सराहनीय कार्य : 10 बालिकाओं को स्कूटी चलाना सिखाया , एएसपी ने कहा -सेल्फ डिफेंस एवं कम्प्यूटर भी सिखाएंगे

0 43

10 बालिकाओं को स्कूटी सिखाना किया शुरू, 19 का करवाया लाइसेंस के लिए आवेदन

पहले कलेक्टर व एएसपी ने चलाई स्कूटी, दी यातायात की जानकारी

हमारी बालिकाएं किसी से कम नहीं, सेल्फ डिफेंस के साथ हर तरह से करेंगे तैयार

राज्य सरकार द्वारा काली बाई मेधावी व देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत छात्राओं को मिली स्कूटी सिखाने को लेकर एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनियां ने बुधवार से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग समेत आमजन के सहयोग से शिविर का जिला स्टेडियम में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एसडीएम चंपालाल जीनगर समेत अधिकारियों की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। इस दौरान संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एएसपी द्वारा बालिकाओं को स्कूटी सिखाने को लेकर की गई पहल एक तरह की काबिले तारीफ हैं।

इससे बालिकाओं को स्कूटी सिखाने के साथ-साथ ट्रेनरों से यातायात की जानकारी भी मिल जायेगी। एएसपी डॉ. उज्जैनिया ने कहा कि शिविर से पूर्व कार्यशाला में बालिकाओं ने कहा कि स्कूटी तो मिल गई हैं, लेकिन चलानी नहीं आती, हमें डर लगता हैं। इसलिए बालिकाओं की मदद को लेकर यह पहल की गई हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर डीएसपी धर्माराम गीला, चिंरजीलाल दवे, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह समेत लोग मौजूद थे।

शिविर के पहले दिन 10 बालिकाओं को ट्रेनरों से स्कूटी चलाना सिखाना शुरू कर दिया हैं। दो ट्रेनर बालिकाओं को स्कूटी सिखायेंगे। वहीं जिन बालिकाओं को स्कूटी मिली थी, इन बालिकाओं के लाईसेंस भी नहीं बने थे। इसको लेकर एएसपी ने 19 बालिकाओं को जिला परिवहन कार्यालय पुलिसकर्मियों के साथ भेजकर आवेदन करवाया। यह बालिकाएं भैंसवाड़ा, ऊण, कानीवाड़ा, बागरा व जालोर की हैं। प्रथम बैंच में 10 बालिकाओं को स्कूटी चलाना सिखाया जायेगा।

ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ कलेक्टर, एएसपी समेत अतिथियों ने फीता काटकर किया। इसके बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि व एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया खुद ने स्कूटी को चलाई। स्कूटी चलाने के साथ बालिकाओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

उज्जैनिया
जालोर की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। इन बच्चियां में मैंने देखा हैं कि काफी टैलेंट हैं। स्कूटी चलाना तो इन बालिकाओं के लिए सामान्य बात हैं। अब इन बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस, कम्प्यूटर समेत हर प्रकार से टैलेट करेंगे। उन्होंने कहा कि जालोर की जनता का भी हर कार्य में अच्छा सहयोग रहता हैं। इनका सहयोग लेकर बालिकाओं के लिए और भी अच्छी पहल की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.