रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला बड़वानी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/05/2024 को समर कैंप के तीसरे दिन भी बच्चो में भारी उत्साह देखने को मिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के बच्चो ने विभिन्न एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा समर केम्प के तीसरे दिन भी फुटबॉल ओर क्रिकेट का प्रशिक्षण कासा एकेडमी में ,वॉलीबाल का प्रशिक्षण डीआरपी लाइन, बास्केटबॉल का प्रशिक्षण पीजी कॉलेज,मेंहँदी,डांस का प्रशिक्षण कंट्रोल रूम, कंप्यूटर स्किल्स का प्रशिक्षण पुलिस लर्निंग सेंटर, में किया गया। जिसमें बच्चो ने हर एक्टिविटी के बेसिक नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की बच्चों में प्रतिदिन एक्टिविटी के प्रति उत्साह बड़े इसके प्रतिदिन एक्टिविटी प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक शाम 5:00 बजे से 7:00 तक आयोजित की जाएगी ।
