Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मध्य प्रदेश पटवारी संघ बड़वानी द्वारा निवाली मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा व केंद्रीय केबिनेट मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर और प्रहल्लाद पटेल से भेंट कर चर्चा की गयी।

0 162

अनिल कुमार निगवाल बौद्धिक भारत निवाली,

मध्य प्रदेश पटवारी संघ बड़वानी द्वारा निवाली मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा व केंद्रीय केबिनेट मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर और प्रहल्लाद पटेल से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भेंट कर चर्चा की गयी। पटवारी संघ बड़वानी के जिला अध्यक्ष राधेश्याम खन्ना एवं उप-प्रांताध्यक्ष शरदचंद्र भंडारी एवं तहसील अध्यक्ष नीतेश चौहान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन से निवेदन करते हुए पटवारियों के सनावद सम्मलेन वर्ष 2007 में मध्यप्रदेश पटवारी के वेतनमान ग्रेड पे 2800 रू. किया जाने हेतु घोषणा किया गया था, जिसकी मांग पटवारी विगत 25 वर्षों से कर रहा है एवं राजस्व मंत्री द्वारा कार्यालयीन पत्र क्रमांक/4498 दिनांक 06/10/2019 को पटवारियों की वेतनमान विसंगति को दूर किया जाने व निराकरण हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित है, जो प्रमुख मांग होकर उचित होना बताया है | अतः उक्त प्रमुख मांग सम्बंधित अन्य मांगे निम्नलिखित है, का आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया गया है :-

  1. पटवारी वर्तमान ग्रेड पे 2100 से बढाकर 2800 ग्रेड पे किया जावे |
  2. आवास भत्ता 258 रु. प्रति माह से बढाकर 3000 रू. प्रति माह किया जावे |
  3. यात्रा भत्ता 300 रू. प्रति माह से बढाकर 2000 रू. प्रति माह किया जावे |
  4. अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 रू. प्रति माह से बढाकर मूल वेतन का 25% प्रति माह किया जावे |

मध्य प्रदेश पटवारी संघ बड़वानी द्वारा आज दिनांक 12/09/2023 को निवाली मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी व केंद्रीय केबिनेट मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर जी और प्रहल्लाद पटेल जी से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भेंट कर चर्चा की गयी। पटवारी संघ बड़वानी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम खन्ना , तहसील निवाली पटवारी अध्यक्ष नीतेश चौहान, जिला सचिव महेंद्र यादव, अरविंद चौहान, शरदचंद्र भण्डारी उपप्रांताध्यक्ष, रविकांत चौहान, रवि गुप्ता,ख्वाजा आसिम खान, नाहरसिंह खेड़कर, कैलाश पंवार, लक्ष्मण मकवाने, महेश भोसले, हिम्मत भोसले, सुनील बरडे तहसील निवाली ,पानसेमल व जिले के अन्य सभी पटवारियों द्वारा पटवारियों की मांगे रखी और ज्ञापन सौपा। पटवारियों की मांगे रखी और ज्ञापन सौपा। विष्णुदत्त शर्मा द्वारा मांगे शीघ्र पूरी करवाने का आश्वासन दिया । जिले के संपूर्ण पटवारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.