चतुर्थ ज्योतिर्लिंग की महा सवारी में ओंकारेश्वर ममलेश्वर भगवान नगर भ्रमण पर निकले, श्रद्धालु भक्तों ने लिया आनंद, 2 लाख श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन लाभ।
छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा
ओमकारेश्वर रविवार अवकाश का दिन , श्रावण सोमवार, अधिक मास के शुभ संयोग पर ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की सवारी दर्शन के साथ जल और बेलपत्र अर्पित करने के लिए लाखों भक्तों को कारेश्वर पहुंच रहे हैं I ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए प्रातः 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें पुराने झूला और नए झूला पुल दोनों रास्तों पर लग रही हैं I दो दिनों में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त किया I दोपहर 2 बजे ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारजी महाराज की पालकी मंदिर से रवाना हुई ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से दोपहर 2:00 बजे ढोल धमाकों के साथ भोले शंभू भोलेनाथ का जय जयकार करते हुए ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराज की सवारी कोटितीर्थ घाट पर पहुंची।घाट पंडित राजेश्वर दीक्षित के आचार्यत्व मे विद्वान पंडितों के द्वारा पंचमुखी रजत प्रतिमा का 251 लीटर दूध, दही,शहद, पंचामृत से महाअभिषेक पूजन संपन्न किया गया दक्षिण तट पर श्री ममलेश्वर भगवान की पालकी गोमुख घाट पर आई घाट पर श्री ममलेश्वर भगवान का विद्वान पंडितों के द्वारा अभिषेक करवाया गया पवित्र नर्मदा नदी में नौका विहार करने के बाद गौमुखघाट पर उत्तरी गणगौर घाट गांधी चौक होते हुए मेन मार्केट से जेपी चौक पुराने पुल होते हुए मुख्य बाजार से रात्रि 10:00 बजे वापस मंदिरों में पहुंची ।मार्ग में भक्तों के द्वारा गुलाब की पंखुड़ियां उड़ा कर भगवान का भोलेनाथ का भव्य स्वागत किया ,और ढोल धमाकों की थाप पर भोले शंभू भोलेनाथ का उद्घोष करते हुए खूब नाचे कपूर आरती कर अभिवादन किया प्रशासन के पुख्ता प्रबंध थे।ओमकारेश्वर सवारी के कोठी तीर्थ घाट पर राजा मांधाता पुष्पेंद्र सिंह तथा मंदिर ट्रस्ट के जंग बहादुर सिंह ने घाट पर भगवान ओमकारेश्वर सवारी की पूजा अर्चना की।मांधाता के पूर्व विधायक लोकेंद्र सिंह के परिवार ने विजय बहादुर सिंह तोमर लाला भैया उनकी पत्नी और मां ने घाट पर पूजा अर्चना की। भगवान की सवारी जेपी चौक से गोमुख घाट होते हुए ममलेश्वर अपने स्थान पर पहुंची तथा जेपी चौक से ओमकारेश्वर की महा सवारी पुराने झूला पुल होते हुए ओमकारेश्वर मंदिर अपने स्थान पर पहुंची तथा बाद में ओमकारेश्वर मंदिर के श्रृंगार के दर्शन लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन करके प्रभु से अमन चैन शांति और उज्जवल भविष्य की कामना की। चौथी सवारी में युवाओं और महिलाएं खूब जोश से नाचे भगवान के भजन गाते हुए धार्मिक नगरी में धर्मार्थ आनंदित माहौल प्रभु उद्घोष से भक्तों को और श्रद्धालुओं ने शिव भक्ति में मदहोश कर दिया।वहीं प्रशासन ने पैनी निगाहों से जो मुख्य नगर में थाना मांधाता ने कैमरे से निगरानी रखी गई, ।
