Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पेयजल समस्या समाधान हेतु नागरिक कल्याण मंच ने दिया ज्ञापन – भीनमाल ।

0 11

                    नागरिक कल्याण मंच की ओर से उप खंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंप कर शीघ्र समाधान की मांग की गई ।नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि नगर में चल रहे आमजन का पेयजलापूर्ति संकट के संघर्ष और इस वर्ष सूखा की स्थिति होने के कारण जलदाय विभाग जलापूर्ति करने में असफल हो रहा है । आगामी एक महिने बाद सभी पेयजल स्त्रोत सूख जाने पर पेयजल की समस्या भंयकर हो सकती है। नर्मदा संघर्ष समिति के तत्वावधान में पेयजल समस्या के समाधान हेतु पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है । ज्ञापन देते समय नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, ललित संघवी, चम्पालाल बाफना, हुक्मराज नाहर, रणजीतमल भंडारी, मुकेशकुमार जैन, घेवरचंद बाफना, कपुरचंद, सोहनराज, पृथ्वीराज सहित कई लोग उपस्थित थे ।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.