Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधुत समस्या को लेकर राहत केम्प का बहिस्कार किया सैणा के ग्रामिणो ने विकास अधिकारी हिरालाल कलबी द्वारा आश्वासन्न पर माने ग्रामिण जन

0 9

हनुमान सिह राव बौद्धिक भारत समाचार पाली

बाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैणा में मंहगाई राहत कैम्प (शिविर)का आयोजन हुआ! ग्राम पंचायत सैणा के आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने लम्बे समय से बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर इस मंहगाई राहत शिविर का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर सरपंच मीनाक्षी मीणा की मौजूदगी में अनशन शुरू किया गया!इस मंहगाई राहत शिविर बहिष्कार को लेकर शिविर प्रभारी श्री मान विकास अधिकारी हीरालाल कलबी बाली, अन्य विभागों के अधिकारी गण शिविर के बाहर बस स्टैण्ड धरना स्थल पर पहुंचे!श्री मान विकास अधिकारी जी के सकारात्मक प्रयास से धरना स्थल पर ही श्रीमान उपखंड अधिकारीजी से बातचीत कर श्री मान मुख्य अभियंता बाली को धरना स्थल पर बुलाकर सरपंच मीनाक्षी मीणा,, उपसरपंच डुंगरसिह राणावत, समस्त जनप्रतिनिधि गण आम लोगों के सामने आपसी बातचीत कर विद्युत आपूर्ति की समस्या का हल निकाल कर बीजापुर GSSसे सीधा सड़क मार्ग से सैणा मुख्यालय को विद्युत लाईन से जोड़ने की सहमति पर आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपना शिविर बहिष्कार व अनशन वापस लिया गया! करीब 11.00बजे धरना समाप्त किया गया!इस कैम्प में आवासीय पट्टे, पेंशन, चिरंजीवी योजना, चिरंजीवी बीमा योजना,विधुत, राजस्व सहित विभिन्न योजनाओं का लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर लाभ प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.