नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना
मध्यप्रदेश सतना जिले मे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजू भारती के नेतृत्व में आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया। निगमायुक्त के द्वारा पूर्व में यह कहा गया था कि निकाले हुये कर्मचारी की जगह पर उन्हीं के परिवार के सदस्यों को कार्य पर रखा जायेगा, लेकिन महापौर के द्वारा नियमों एवं प्रभावित परिवारों की अनदेखी कर कर्मचारियों की भर्ती की गई है। जबकि पूर्व में हटाए गए सफाई कर्मचारियों के स्थान पर उन्हीं के परिवार सदस्यों को सफाई कार्य पर रखे जाने का आश्वासन दिया गया था। ऐसा न होने से जहां वह परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।उपयोक्त अनुसार की गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती दिए गए आश्वासन के अनुसार अगर 3 दिवस के अन्दर नहीं की जाती है तो संगठन मजबूर होकर दिनांक 05.06.2023 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जबावदेही निगम प्रशासन की होगी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष राजू भारती ने बताया कि नगर पालिक निगम सतना में महापौर के द्वारा अनैतिक रूप से 40 सफाई मजदूर श्रमिकों की भर्ती की गई है जो पूर्णता नियम विरुद्ध है राजू भारती ने इस बैनर तले मांग की है कि उपरोक्त 40 सफाई मजदूर श्रमिकों की भर्ती निरस्त करते हुए नए सिरे से नियमानुसार तरीके के से भर्ती प्रक्रिया की जाना चाहिए साथ ही कहा कि पूर्व में सोफे गए ज्ञापन तथा मांग पत्रों की मांगे आज दिनांक तक पूरी नहीं हुई है इसके लिए भी राजू भारती ने कहा कि यदि यह मांगे पूरी नहीं होंगी तो जल्द ही हम नगर पालिक निगम का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान राजेश चुटेलकर,धर्मराज बनाफर शुभम दीपक दुर्गेश चुटेलकर अमर मेवालाल रोहित चुटेलकर आशा दीपक,लक्ष्मी ,श्यामाबाई, मलान सिंह,गुलाबबाई,अंजुबाई,गुद्दोबाई,शिभाबाई,रिनाबाई समेत सभी सफाईकर्मी शामिल रहे।