Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बच्ची को भिक्षावृति से करवाया मुक्त।

0 6

श्रवण लुकड़ बौद्धिक भारत जालोर

जालोर . राजस्थान में आए दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों को नौकरी करते दिखाई देते हैं और कई जगहों पर बच्चों को वहाँ भीख मांगते हुए भी दिखाई देते हैं ऐसे ही मामला जालौर के निकट बागरा से जुड़ा हुआ है । राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे अभियान उमंग-1 के दौरान मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा वहीं दूसरे दिन भी कार्वाही करते हुए 1 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते पाये जाने पर उसे दस्तयाब किया है। वहीं बच्चों को काम से मुफ्त कराके उन बच्चों को पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति जालोर को पेश किया। बागरा थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि डॉ. किरन कंग सिद्ध जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान ” उमंग- 1″ के अन्तर्गत बाल भिक्षावृति की रोकथाम हेतु श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री मोहनलाल थानाधिकारी बागरा के नैतृत्व में गठित टीम श्री मुलाराम एएसआई मय जाब्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन बागरा के पास ट्रेन के आवागमन के समय ट्रेन व बसो में बैठे यात्रियों से पैसे मांगते हुए 01 बच्ची भिक्षावृति करते पाये जाने पर संरक्षण में लिया जाकर पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति जालोर को पेश किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.