Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

रेवदर के भारती हॉस्पिटल में डॉ. एसएस भाटी ने पांच हाई रिस्क केसों की करवाई नॉर्मल डिलीवरी।

0 53

ललित जोशी बौद्धिक भारत रेवदर

भारती हॉस्पिटल रेवदर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच रही है जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे है। पूर्व में जालोर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में हुई थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी, इस बार भी जालोर सहित सिरोही, डीसा, पालनपुर में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर एस एस भाटी ने रेवदर के भारती हॉस्पिटल में करवाई नॉर्मल डिलीवरी श्रीमती रिंकू कंवर पत्नी श्री हिमपाल सिंह देवल (युवा कांग्रेस नेता) ठिकाना उचमत हाल वरमान (रेवदर) के 8 वर्ष पूर्व जालोर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी जालोर सहित सिरोही, डीसा और पालनपुर सभी जगह सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना संभव बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर रेवदर के भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया. पूर्व में मुंबई के प्रसिद्ध हॉस्पिटल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार नॉर्मल डिलीवरी की चाह में 780 किलोमीटर की दूरी तय कर गर्भवती महिला पहुंची रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी श्रीमती ध्रोपी देवी पत्नी श्री रूपेश कुमार जी चौधरी निवासी अमरापुरा (रेवदर) हाल निवासी मुंबई की पूर्व में मुंबई के प्रसिद्ध हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी मुंबई के कई हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः 780 किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर के भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. गर्भवती महिला को 9 महीने के ऊपर दिन जाने पर सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी श्रीमती गीतादेवी पत्नी श्री दीपाराम जी देवासी निवासी फलवदी (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी जिसका कारण 9 महीने के ऊपर दिन जाना और गर्भ में बच्चे का वजन ज्यादा होना बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः किसी रिश्तेदार के कहने पर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. गुजरात में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी श्रीमती खुशाल कवर पत्नी श्री माधु सिंह जी राजपूत निवासी आणंद (गुजरात) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय हॉस्पिटल ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी परिजन ऑपरेशन नहीं कराना चाहते थे अतः परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया. नॉर्मल डिलीवरी की चाह में 200 किलोमीटर की दूरी तय कर पाली से पहुंची गर्भवती महिला रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी श्रीमती छोटू कंवर पत्नी श्री लाल सिंह जी राजपूत निवासी हिंगोला (पाली) की पहली डिलीवरी होने की वजह से नॉर्मल डिलीवरी की चाह में रेवदर के भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख जिन्होंने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.