Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल की शहरी सीमा से सटे गांवों को भीनमाल उपखंड मुख्यालय से जोड़ने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की।

0 41

ललित होंडा बौद्धिक भारत समाचार

भीनमाल की शहरी सीमा से सटे गांवों को भीनमाल उपखंड मुख्यालय से जोड़ने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की। ज्ञापन में बताया कि तहसील रानीवाड़ा के राजस्व सर्कल चितरोडी के ज़्यादातर राजस्व गांवों का पुलिस थाना, डाक विभाग, विद्युत विभाग आदि का भीनमाल उपखण्ड व तहसील लगता है तथा गावों की सीमा भी भीनमाल तहसील से लगती है। R.I. सर्कल के ज़्यादातर गांवों की राजस्व सीमा नगरपालिका भीनमाल के फेरा फेरी क्षेत्र में आती है, जिससे भूमि रूपान्तरण संबंधी कार्य भी नगरपालिका भीनमाल से करवाना पड़ता है। भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय से इन सभी गांवों की दूरी मात्र 4 से 16 किलोमीटर के मध्य की है, जबकि रानीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय से इन सभी गांवों की दूरी 30 से 48 किलोमीटर तक की है, जहां पर जाने के लिए भीनमाल होकर आवागमन करना पड़ता है। रानीवाड़ा तहसील के राजस्व गांव ग्राम पंचायत रोपसी की पंचायत समिति भी भीनमाल लगती है। उपखण्ड मुख्यालय के नजदीक होने से चिकित्सा सुविधा व रोजमरा के सरकारी व निजी कामकाजों के लिए भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर आवागमन करते है जबकि उपखण्ड मुख्यालय रानीवाड़ा लगने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर आर.आई. चितरोड़ी संघर्ष समिति के संयोजक ललित राजपुरोहित, चितरोड़ी सरपंच हकमाराम चौधरी, रोपसी सरपंच रमेश राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य पारस दुदावत, छोटूसिंह उदावत व उप सरपंच रणछोड़ चौधरी आलड़ी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सर्कल चितरोडी के चार पटवार हल्का वणधर, रोपसी, चितरोडी, कागमाला के राजस्व गांव सावलावास, वणधर, वरेठा, रोपसी, धनवाड़ा, आलड़ी, कोडीचोपवातन, चितरोडी, चारा, बासड़ाभोजा, बिलड़, चाण्ड्पुरा एवं कागमाला को तहसील व उपखण्ड मुख्यालय भीनमाल से जोड़ने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.