दिनांक 26/1/23 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षत्रिय खटीक समाज मेवाड़ मंदारिया सेवा समिति अहमदाबाद गुजरात द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम किया गया।
अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत अहमदाबाद
दिनांक 26/1/23 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षत्रिय खटीक समाज मेवाड़ मंदारिया सेवा समिति अहमदाबाद गुजरात द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम किया गया ,इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष जमनादासजी चंदेल,कोषाध्यक्ष बाबुलालजी चावला, उपाध्यक्ष मोहनजी सुईल,नारायणजी बोलीवाल,प्रेमजी चावला, रमेशजी बोलीवाल, अशोककुमार चंदेल, मनोहरजी चंदेल,मंदीपजी चावला, नाथूजी बोलीवाल,भारत चावला,धर्मेन्द्र बोलीवाल, दशरथ चंदेल,मोहनजी चंदेल,दिलीप चंदेल,हितेष बोलीवाल एवं समस्त क्षत्रिय खटीक समाज के बुजुर्ग, बच्चे उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर होली स्नेह मिलन की चर्चा करने हेतू आगामी दिनो मे मिटिंग की जाएगी यह सुचना दि गई।