Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने किया हड़ताल का आह्वान

0 132

बड़वानी मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोस्वामी जी के आव्हान पर जिला शाखा बड़वानी के जिला अध्यक्ष श्री राजाराम सोलंकी के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियनो की 13 सूत्री मांगों के संबंध में(जिसमें लैब टेक्नीशियन को 4200/ग्रेड पे लैब असिस्टेंट ko 2800/ग्रेड पे अब लैब अटेंडेंट को 2400/ ग्रेड पे ,रिस्क एलाउंस ,इमरजेंसी कार्य भत्ता, संविदा कर्मी को नियमितीकरण प्रमुख है)आज कलेक्टर महोदय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,सिविल सर्जन, एवं पुलिस अधीक्षक बड़वानी को आगामी चरणबंद आंदोलन की रूपरेखा के बारे में ज्ञापन दिया गया जिसमें 9 जनवरी को सामूहिक अवकाश एवं 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल मांगे माने जानें तक की सूचना दी गई
इस दौरान सभी पदाधीकरण डोडवाजी सूरजजी अजनारैजी सावनेरजी विशालजी भावसारजी भगौरेजी सहदेवजी धीरजजी आदि उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.