आबूरोड दुधेश्वर तालाब सांतपुर का जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने दुधेश्वर तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर निरक्षण किया औऱ तालाब में शुद्ध पानी की आवक के लिए सूचित किया व जिला परिषद से सौन्दर्यकरण के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा जिला परिषद में 30 लाख का प्रस्ताव रखा है जो CEO साब से 30 लाख का प्रस्ताव जल्द पास करवाने का कहा। जिसमे आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द कार्य सुरु करवाया जायेगा। जिसमे जिला प्रमुख अर्जुन जी पुरोहित, जिला परिसद सदस्य कनहैया खरे, जिला महामंत्री जयसिंह राव, मंडल अध्यक्ष दिनेश जी खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष तुषार त्रिवेदी, करण मेवाड़ा, हरिओम गड़वी, कपिल कुमार, अरविंद लुहार अमृत छिपा,ओटाराम कुमावत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे