Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गुरुवार को जागीरदार राव (शासनिक) समाज द्वारा तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौपा।

0 23

भीनमाल-भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए नगरवासियों द्वारा गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित बेमियादी धरना प्रदर्शन और पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान के25 दिन गुरुवार को जागीरदार राव (शासनिक) समाज द्वारा तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौपा।
जिसमें समाज द्वारा प्रशासन व सरकार को आगाह किया कि भीनमाल को नर्मदा का नीर जल्दी ही उपलब्ध करवाकर पेयजल संकट से निजात दिलाई जाए। इस दौरान
राव महासभा के जिलाअध्यक्ष अशोक सिंह ओपावत ने बताया कि सरकार उनकी वाजिब मांगो को तत्काल पूरी करे।यह आमजन के मौलिक अधिकार है। महामंत्री सांवलसिंह लोल ने बताया कि यह जनता है। जनता सरकार बनाती है। तो गिरा भी सकती है।हेमसिंह ,वचन सिंह मणधर,नरपत सिंह इराणी, भरत सिंह राव,जोरावर सिंह , जय सिंह ,पहाड़ सिंह इराणी, भरत सिंह भोजाणी, गुलाबसिंह,व मदनसिंह कोड़ीटा ने भी संबोधित किया। अंत में युवा महासभा के जिला सयोजक चिंटू सिंह ईरानी व नरेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मूल सिंह ,नरपतसिंह ,कुलदीपसिंह ,मोंटू सिंह, हकसिंह , मान सिंह , लक्ष्मण सिंह ,जोगेंद्रसिंह ,विक्रम सिंह ,जगदीशसिंह , पदमसिंह ,उत्तम सिंह बोरली , नवल सिंह ,हिम्मत सिंह ,बाघसिंह ,इन्द्रसिंह , प्रबतसिंह , मानवेंद्रसिंह ,लोकेंद्रसिंह , लक्ष्मणसिंह ,विजयसिंह व दशरथसिंह सहित बड़ी सख्या मे समाज के लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.