विधुत विभाग एक्शन ने भी नट बस्ती में करीब 200 अवैध विधुत कनेक्शन काटे,
रानीवाड़ा में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया एवं कोर्ट के आदेश पर सभी बदमाशों को जेल भेजा गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार 100 से अधिक दहशत फैलाने एवं पथरबाजी करते हुए व्यपारियों से मारपीट करने वाले आरोपी है फरार चल रहे है वही मौके का फायदा उठाते हुए विधुत विभाग डिस्कॉम ने भी की बडी कार्यवाही कर नट कॉलोनी में करीब 200 अवैध विधुत कनेक्शनों को काट कर कार्यवाही को अंजाम।
विधुत विभाग एक्शन ने नट बस्ती में करीब 200 अवैध विधुत कनेक्शन काटे,
विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता भरत सिंह देवड़ा के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया एवं गठित 4 टीमों में 50 से अधिक विधुत कर्मचारी शामिल करते हुए अवैध विधुत कनेक्शनों पर कार्रवाई का दौर जारी, एवं इस कार्यवाही में मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद।