Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ओपावत राव महासभा के अध्यक्ष मनोनीत

0 66

कस्बे के बगस्थली माता मंदिर में राव महासभा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी नारायणसिंह सेवड़ी व गोपालसिंह मनधर के निर्देशन में समन्न हुए। चुनावों में अध्यक्ष पद पर अशोकसिंह ओपावत एवं महासचिव पद पर सांवलसिंह लोल को सर्व सहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया। कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर श्रवणसिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष पद पर पहाड़सिंह भीनमाल, हकसिह भावानी, प्रेमसिंह भोजाणी, मदनसिंह मनधर, सचिव पद पर श्रवणसिंह सोलंकी, भूपेंद्रसिंह भोजाणी, मदनसिंह कोड़िटा, नरपतसिंह लोल, सह कोषाध्यक्ष पद पर महिपालसिंह सियाणा एवं कार्य समिति सदस्यों पर नारायणसिंह सेवड़ी,गोपालसिंह मनधर, हेमसिंह भावानी, मोहब्बतसिंह भीनमाल, भरतसिंह भोजानी, चंदनसिंह भोजाणी, श्रवणसिंह, भंवरसिंह कोडिटा, थानसिंह ओपावत को मनोनीत किया है। इस अवसर पर राव महासभा के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.