Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल में 28 तारीख को होगा चक्का जाम

0 223

\नर्मदा संघर्ष समिति द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भगवान, वाहरा श्याम मंदिर में बुलाई गई सभी पत्रकारों को संबोधित कीया वरिष्ठ शेखर व्यास ने बताया कि भीनमाल में 28 तारीख को पूरा चक्का जाम किया जाएगा भीनमाल में आने वाले सभी रस्तों में पूरी तरह से बंद किया जाएगा भीनमाल के आने वाले लोगों से गिनती है कि 28 तारीख को भीनमाल में ना आए भीनमाल के सभी सामाजिक , संगठन ने अब ठान लिया है भीनमाल में 28 तारीख को चक्का जाम होगा सभी आवश्यक , वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी आने वाले समय में अगर नर्मदा प्रोजेक्ट का काम जोरों से सरु नहीं किया गया तो प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो पूरा भीनमाल विधानसभा भी बंद किया जाएगा आंदोलन की पूरी रुपरेखा बना ली गई है भीनमाल के युवा संगठन को यह जवाबदारी दी गई है भीनमाल में आने वाले सभी 15 रास्तों को पूरी तरह से सील किया जाएगा नहीं तो कोई भीनमाल से बाहर जा पाएगा नहीं कोई अंदर आ पाएगा संघर्ष समिति के सदस्य मोहन सिंह सिसोदिया मैं बताया आंदोलन शुरु किए हुए डैड महीना हो गया है जिला कलेक्टर महोदय को इस आंदोलन को नजरअंदाज किया है पांच लोगों की कमेटी बनाएगी थी उसकी भी एक बार भी मीटिंग नहीं की गई है इस प्रोजेक्ट के बारे में मान्य उपखंड अधिकारी को भी मालूम नहीं है विधायक और सांसद को भी इस प्रोजेक्ट के बारे में मालूम नहीं है कि भीनमाल में पानी कैसे मिलेगा किसी को भीनमाल के लिए टाइम नहीं है भीनमाल की जनता मजबूर होकर इस आंदोलन को शांति पूर्ण तरीके से चला रही थी डेढ़ महीने से किसी अधिकारियों ने नर्मदा प्रोजेक्ट की शूज नहीं ली मजबूरन ओके हमें यह चक्का जाम करना पड़ा भीनमाल में आने वाले सभी रास्ते को सील किया जाएगा सभी रास्तों पर हजारों की तादाद में युवाओं को बिठाया जाएगा आश्चर्य की बात यह है कि कलेक्टर मोहदय नर्मदा प्रोजेक्ट को एक बार भी देखने नहीं गई व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि इस आंदोलन में सभी व्यापारी संगठन सभी धार्मिक संगठन सभी व्यापार मंडल तन मन धन से सपोर्ट कर रहे हैं यह आंदोलन पूरी भीनमाल का आंदोलन है प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है सभी व्यापारी इस आंदोलन में पूरी भागीदारी निभाएंगे संघर्ष समिति की ओर से शेखर जी व्यास नरेश जी अग्रवाल श्रवण सिंह जी राव, ओट सिंह राव, अशोक सिंह ओपावत जोरावर सिंह राव मोहन सिंह सिसोदिया दिनेश भट्ट शैतान सिंह श्याम जी अग्रवाल जबरा राम सेन, सुरेश मीडिया सावलाराम ट्यूटर

Leave A Reply

Your email address will not be published.