नोट – ये योजना मात्र आज से जुड़ने वाले नविन पत्रकार मित्रो के लिए।
📢 बौद्धिक भारत हिंदी मिडिया प्लेटफॉर्म के साथ पत्रकारिता करने का सुनहरा अवसर
🔎 हम खोज रहे हैं – प्रदेश ब्यूरो चीफ, संभाग /मंडल ब्यूरो चीफ, /जिला ब्यूरो चीफ, तहसील रिपोर्टर, तहसील क्राइम रिपोर्टर, ब्लॉक रिपोर्टर और ग्राम स्तर पर सक्रिय, जिम्मेदार और निडर रिपोर्टर / संवाददाता
✔ अनुभवियों के साथ-साथ नए उत्साही युवाओं का भी स्वागत
📢सबको मिलेगा – पहचान पत्र (ID Card), PRO लेटर (नियुक्ति पत्र ), और सोशियल मीडया पर शेयर करने के लिए आपका शुभकामना विज्ञापन ( मात्र नियुक्ति के 1 घंटे में आपके WhatsApp पर )
📢ओरिजनल प्रेस के होलोग्राम वाला PVC प्रेस कार्ड एवं PRO लेटर (नियुक्ति पत्र आपको स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा।
📢पिछले 5 वर्षो से अग्रसर
📢वर्तमान में 6 राज्यों में प्रसारित
गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटका
वर्तमान में पत्रकारों की संख्या – 128
📢आपकी न्यूज़ प्रसारित करने के बौद्धिक भारत प्लेटफॉर्म
01 बौद्धिक भारत समाचार पेपर (दैनिक )
📢डिजिटल प्लेटफॉर्म
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
01- बौद्धिक भारत यूट्यूब न्यूज़ चैनल, B Bharat News – @B.Bharat4595
कुल व्यू – 4,332, 244
सब्स्क्राइबर – 31053
02 -बौद्धिक भारत वेबपोर्टल www. bauddhikbharat.in
03 -फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61572609991248
04 -ब्रेकिंग सोशियल मीडया न्यूज़ पोस्टर

(आपकी भेजी गयी न्यूज़ (समाचार) प्रकार के आधार पर सभी प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित करने का हमारा प्रयास रहता हैं)
बौद्धिक भारत हिंदी मिडिया प्लेटफॉर्म में पद
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
👉 प्रदेश/राज्य ब्यूरो चीफ ( प्रत्येक राज्य/प्रदेश स्तर पर – 01 )
👉मंडल/संभाग ब्यूरो चीफ ( प्रत्येक मंडल/संभाग स्तर पर- 01 )
👉जिला ब्यूरो चीफ ( प्रत्येक जिला स्तर पर- 01 )
👉तहसील रिपोर्टर/ तालुका प्रेस प्रतिनिधि – (प्रत्येक तालुका/ तहसील स्तर पर – 01 )
👉तहसील क्राइम रिपोर्टर/ तालुका क्राइम प्रेस प्रतिनिधि – (प्रत्येक तालुका/ तहसील स्तर पर – 01 )
👉 ब्लॉक रिपोर्टर (प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर – 01 )
📢वर्तमान में निम्न पदों पर नियुक्ति –
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
👉तहसील रिपोर्टर/ तालुका प्रेस प्रतिनिधि – (प्रत्येक तालुका/ तहसील स्तर पर – 01 )
👉तहसील क्राइम रिपोर्टर/ तालुका क्राइम प्रेस प्रतिनिधि – (प्रत्येक तालुका/ तहसील स्तर पर – 01 )
👉ब्लॉक रिपोर्टर (प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर – 01 )
📢प्रमोशन के आधार पर पद –
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
प्रदेश/राज्य ब्यूरो चीफ ( प्रत्येक राज्य/प्रदेश स्तर पर – 01 ) कार्य के आधार पर प्रमोशन
📢प्रमोशन नियम – प्रदेश/राज्य ब्यूरो चीफ पद (पोस्ट)के लिए
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
प्रदेश/राज्य में 2 मंडल/संभाग स्तर पर मंडल/संभाग ब्यूरो चीफ की नियुक्ति करवाना।
प्रदेश/राज्य में 08 जिलों में /जिला ब्यूरो चीफ की नियुक्ति करवाना।
प्रदेश/राज्य में 15 तालुका/ तहसील रिपोर्टर एवं तालुका क्राइम की नियुक्ति करवाना।
प्रदेश/राज्य में 15 ब्लॉक रिपोर्टर की नियुक्ति करवाना।
मंडल/संभाग ब्यूरो चीफ ( प्रत्येक मंडल/संभाग स्तर पर- 01 ) कार्य के आधार पर प्रमोशन
📢प्रमोशन नियम – मंडल/संभाग ब्यूरो चीफ पद (पोस्ट) के लिए
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
मंडल/संभाग में 04 जिलों में /जिला ब्यूरो चीफ की नियुक्ति करवाना।
मंडल/संभाग में 10 तालुका/ तहसील रिपोर्टर एवं तालुका क्राइम की नियुक्ति करवाना।
मंडल/संभाग में 10 ब्लॉक रिपोर्टर की नियुक्ति करवाना।
जिला ब्यूरो चीफ ( प्रत्येक जिला स्तर पर- 01 ) कार्य के आधार पर प्रमोशन
📢प्रमोशन नियम – जिला ब्यूरो चीफ पद (पोस्ट) के लिए
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
जिले में 8 तालुका/ तहसील रिपोर्टर एवं तालुका क्राइम की नियुक्ति करवाना।
जिले में 5 ब्लॉक रिपोर्टर की नियुक्ति करवाना।
📰 “सच्ची बात, सीधी बात” एवं “चले सत्य की ओर” के सिद्धांत पर आधारित बौद्धिक भारत आपको देता है एक सुनहरा अवसर –
यदि आप पत्रकारिता में रुचि रखते हैं, समाज की जमीनी सच्चाई को सामने लाना चाहते हैं और अपने क्षेत्र की आवाज़ बनना चाहते हैं, तो आपमारे बौद्धिक भारत के साथ जुड़िए।
➡️नॉट – बौद्धिक भारत नाम ( टाइटल ) का अर्थ बुद्धिमान भारत हैं
इसको किसी एक विशेष जाती, धर्म, पंथ, सम्प्रदाय से न जोड़े, बौद्धिक भारत बिना किसी भेदभाव एवं सबको साथ में लेकर कार्य करता हैं
📢नियुक्ति के लिए प्रेस कार्ड हेतु अनिवार्य दस्तावेज ( Document ) –
01 – पासपोर्ट फोटो
02 – आधार कार्ड कलर
03 – पेन कार्ड
04 – शैक्षणिक योग्यता – मार्कसीट कक्षा 10 अथवा 12 की
05 – जन्मतारीख
06 – मोबाईल व्हाट्सअप नंबर
नॉट – आपको सभी दस्तावेज साफ स्केन कर WhatsAap करने होंगे WhatsAap No. +91 9925454595
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
शुल्क/ डिपॉजिट – बौद्धिक भारत मीडिया प्लेटफॉर्म किसी प्रकार की शुल्क/ डिपॉजिट अथवा कोई चार्ज स्वीकार नहीं करता।
आर्थिक सहयता – बौद्धिक भारत मीडिया प्लेटफॉर्म किसी प्रकार की शुल्क/ डिपॉजिट अथवा कोई चार्ज स्वीकार नहीं करता।
बौद्धिक भारत मीडिया प्लेटफॉर्म में प्रतिमाह आ रहे आर्थिक खर्च
➡️जैसे
01-कार्यालय किराया
02-लाइट बिल
03-इंटरनेट बिल
04-कंप्यूटर रखरखाव खर्च
05-कर्मचारी वेतन खर्च
06-न्यूज़ एंकर वेतन
07- अन्य सभी खर्च
➡️बौद्धिक भारत मीडिया प्लेटफॉर्म खर्च चलाने के लिए दिनांक 15 -07 -2025 से नियुक्त पत्रकार मित्रो से प्रति माह 500/- रुपये की आर्थिक सहयता ली जाएगी जिसमे 2 माह का अग्रिम ( एडवांस ) 500 *2 = 1000 नियुक्त के समय लिया जायेगा।
आर्थिक सहयोग हर माह की 01 से 05 तारीख तक देना अनिवार्य
नॉट – आर्थिक सहयोग समय पर नहीं करने पर प्रेस कार्ड निरस्त किया जाएगा एवं न्यूज़ स्वीकार नहीं की जाएगी।
सभी पत्रकरो की न्यूज़ प्रकाशित करने का समय
➡️सभी पत्रकारों द्वारा भेजी गयी न्यूज़ 15 से 20 मिनिट में पोस्टर एवं फेसबुक के माध्यम से तत्काल तैयार कर दी जाएगा। वीडियो न्यूज़ में समय लग सकता हैं
न्यूज़ भेजने का समय
प्रातः 7. 00 से शाम को 7. 30 तक
कार्यालय अवकाश
बौद्धिक भारत कार्यालय में कभी अवकाश नहीं रहता परन्तु कोई पारिवारिक कार्य /अथवा कोई शादी प्रसंग, मृत्यु प्रसंग, बीमारी अथवा कोई भी तकनिकी रूकावट से अवकाश किया जा सकता हैं और न्यूज़ रोकी जा सकती हैं
सभी नवनियुक्त पत्रकारों के लिए नियम
01 – प्रति माह कम से 10 न्यूज़ भेजना अनिवार्य।
02 – दिन की एक वीडियो जिसमें साफ वीडियो होना जरुरी होगा।
नॉट – वीडियो न्यूज़ किस प्रकार की हैं उसमे कोई ठोस प्रमाण अथवा कोई साक्ष्य होंगे एवं व्यू आने लायक होंगे जनता की जरुरत को देखते हए स्वीकार होगी।पहले बनी वीडियो न्यूज़ में अच्छे व्यू आने पर ही दूसरी वीडियो न्यूज़ बनाई जाएगी।
03- दिन की अधिक से अधिक दो समाचार पेपर न्यूज़ स्वीकार होगी ( जिनको फेसबुक पेज एवं वेब पोर्टल और ब्रेकिंग पेज में भी प्रकाशित किया जायेगा।
04- प्रेस नॉट सभी पत्रकारों को मोबाईल में टाइप कर तैयार कर भेजनी होगी। किसी की प्रेस नॉट कार्यालय द्वारा तैयार नहीं की जाएगी। तैयार एवं व्यवस्थित प्रेस नॉट होगी तभी स्वीकार होगी।
05- अन्य ग्रुपो से की गयी कॉपी अथवा फॉरवर्ड की हुई न्यूज़ स्वीकार नहीं होगी।
06- सभी पत्रकार मित्रो को स्वयं बौद्धिक भारत न्यूज़ चैनल को सब्स्क्राइब करना होगा एवं प्रतिदिन बौद्धिक भारत न्यूज़ चैनल की सभी न्यूज़ ( हिंदी एवं गुजराती ) को समय निकालकर लाइक एवं एक-एक कमेंट करना अनिवार्य।
07- प्रेस कार्ड का दुरुपयोग अथवा कोई शिकायत होने पर प्रेस कार्ड निरस्त होगा।
📱 संपर्क करें:
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
बौद्धिक भारत संपादक – भरत जोशी
WhatsApp – +91 9925454595
📞 Call – +91 – 9016920117
🌐 वेबसाइट: https://bauddhikbharat.in/
Phone Pay / Google Pay – 9925454595

नोट – अभी आर्थिक सहायता को छोड़ कर आगे नियमो को जोड़ना बाकि

good