Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, वृहद्ध गौशाला थानाभवन देहात नौगांवा पट्टी गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई

0 36

सूरज कौशिक बौद्धिक भारत शामली

आज जन्माष्टमी के मौके पर वृहद्ध गौशाला नौगांवा पट्टी थानाभवन देहात में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय कुमार तिवारी जी व सीवीओ श्री चन्द्रभानु कश्यप जी के द्वारा गौवंश पूजन किया गया, तथा भगवान श्री कृष्णा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सीडीओ श्री विनय कुमार तिवारी शामली व सीवीओ चन्द्रभानु कश्यप शामली ने बृहद गौशाला थानाभवन देहात नौगांवा पट्टी गौशाला में पहुंच कर गौ माता की पूजा अर्चना व गौ माता को तिलक कर गौ माता का आशिर्वाद प्राप्त किया।थानाभवन वृहद्ध गौशाला की उत्तम व्यवस्था को देखते हुवे सीडीओ श्री विनय कुमार तिवारी शामली व सीवीओ चन्द्रभानु कश्यप शामली ने गौशाला संचालक श्री मुकेश कश्यप व गौशाला व्यवस्था प्रमुख श्री बिजेन्द्र कश्यप को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा गोवंश सुपुर्दगी में लेने के लिए प्रेरित भी किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा गौशाला की व्यवस्था उत्तम बताई गई, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने गौशाला की उत्तम व्यवस्था को देखते हुवे संचालक मुकेश कश्यप व ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव की बड़ी सराहना की, उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारीयो द्वारा गौशाला में साफ सफाई, उत्तम चारा, गौ माता के लिए स्वच्छ पीने के जल की व्यवस्था बड़ी उत्तम हैं, सीडीओ ने कहा कि गौशाला की व्यवस्था को देखकर मन बड़ा खुश हो रहा हैं, गौ माता की सच्ची सेवा से ही जीवन मे उत्तम लाभ की प्राप्ति होती हैं, सीवीओ चन्द्रभानु कश्यप ने कहा कि गौशाला संचालक मुकेश कश्यप द्वारा गौशाला की उत्तम व्यवस्था को देखकर मन खुश है,उन्होंने कहा कि गौशाला के सभी कर्मचारी गौशाला के अभिन्न अंग हैं, ओर सभी गौशाला प्रेमी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने कहा कि गौशाला के सभी कर्मचारी बड़ी मेहनत से गौवंश की सेवा कर रहे हैं यह एक उत्तम कार्य सेवा हैं जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए, तथा गौ माता को अपने घरों में पालना चाहिये। साथ ही सीवीओ महोदय ने गौशाला से संबंधित सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।डॉ0 संजय चतुर्वेदी ने गौशाला से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुवे बताया कि यदि कोई गौशाला से कोई गौवंश लेकर जाता हैं तो सरकार dbt के माध्यम से 1500 रुपये प्रति गौवंश दिया जाता है। अतः यदि कोई गौवंश पालना चाहता हैं तो वह गौशाला से नियमानुसार गौवंश को ले सकता हैं।आज गौशाला से जरूरतमंदों को 7 गोवंश की सुपुर्द भी कराई गयी। कार्यक्रम में श्री चन्द्र भानु जी (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शामली) डॉ0 संजय कुमार (पशु चिकित्सा अधिकारी) श्री इशरार अहमद (ग्राम प्रधान) श्री तनवीर आलम (ग्राम सचिव) डॉ0 शिवकुमार,गौशाला संचालक मुकेश कश्यप, सह व्यवस्था प्रमुख बिजेन्द्र कश्यप, गौसेवा कर्मचारी श्रीमती कुसुम देवी, प्रमिला देवी, आकाश कुमार, पूनम देवी, लोकेन्द्र सिंह, सचिन कश्यप, अंश कश्यप, शिवम कश्यप, शिवकुमार, मिंटू कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.