Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

उमाराम सेणचा ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 51 हजार रुपये

0 65

नारायणलाल सेंणचा बौद्धिक भारत बेंगलुरु

कृष्णगिरी: तहसील शूलगिरी के गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी भामशाह उमाराम सेणचा पुत्र श्रीमती जिमनी बाई देदाराम सीरवी। मूलनिवासी बेरा केकिया,गांव पिपलिया कलां, गुड़ियाँ रोड़,तहसील रायपुर,ब्यावर वर्तमान/प्रतिष्ठान-विनायका ज्वेलर्स, तहसील शूलगिरी,जिला कृष्णगिरी,तमिलनाडु ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की चार होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 16 जून 2024 को 51000/- हजार रुपए की घोषणा राशि होनहार प्रतिभाओ के खाते में सिधे ऑनलाइन जमा करवा दिए जाएंगे।उमाराम सेणचा ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में समाज की बालक, बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए।तब ही समाज में शिक्षा एवं विकास में तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके पहले भी आपने समाज जनहित ओर अन्य विषयों में दानवीरता के रूप में नेक काम और पुण्य के किए। दुर्गाराम पंवार ने बताया कि उमाराम सैणचा इसके अलावा धार्मिक, शैक्षणिक विषयों में सक्रिय भूमिका भी निभाते रहते हैं। उनकी छात्र हित, शिक्षा व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आपको और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार के अध्यक्ष पुखराज मुलेवा व समस्त कार्यकारिणी एवं सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर रहुंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.