Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गरबा महोत्सव , भारतीय संस्कृति की धरोहर ,इसको संजोय रखना है – जेडी चारण

0 73

निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार

सिरोही जिले में गरबो की धूम मची हुई है , सिरोही शहर में ही महाकाली कॉलोनी के विश्वास टाऊनशिप में भी पिछले 9 दिन से लगातार गरबों की धूम मची हुई है , विश्वास टाऊनशिप सेवा समिति के जेडी चारण ने बताया कि सोसायटी में गरबा नृत्य महोत्सव चलाया जा रहा है जिसमे शारदीय नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमे महिलाओं व युवाओं के नृत्य के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी संचालक मंडल के द्वारा आयोजन किया गया , म्यूजिकल चेयर , लपट झपट , कपल्स गरबा , नृत्य प्रतियोगिता , ओर जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये प्रतिभागियों को इनाम वितरण भी किया गया , 9 दिन तक लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर महिला वर्ग में स्वेता पुरोहित प्रथम, जयश्री गुप्ता द्वितीय, पिंकी वैष्णव तृतीय, रिंकू पुरोहित , रमिला सोनी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ,इसी प्रकार बच्चों में करुणा सोनी प्रथम, हंचिका चौधरी द्वितीय, काव्या पुरोहित तृतीय स्थान प्राप्त किया इन सभी विजेताओं व 9 दिन तक गरबा नृत्य महोत्सव में भाग लेने वाले सोसायटी के सभी महिलाओं को विश्वास टाऊनशिप सेवा समिति की ओर से संचालक मंडल के द्वारा पुरुस्कार से नवाजा गया , संचालक मंडल के द्वारा जेडी चारण का भी गरबा महोत्सव में सहयोग करने पर सम्मानित किया गया , चारण ने कहा कि गरबा भारतीय संस्कृति का अब हिस्सा बन गया है ,

इसको हम सभी को बचा कर रखना है , अपनी पीढ़ी की परंपराओं को आगे बढ़ाना है ये सभी अपनी धरोहर है हम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हमारे संस्कार व संस्कृति को संजोए रखेंगे , संचालक मंडल के सुरेश सोनी , हितेश पुरोहित, कमलेश त्रिवेदी, जीवन पुरोहित, श्री चंद लाम्बा, मुकेश कुमार मेवाड़ा , हरीश माथुर, झाला राम सुथार, रतन देवासी , राजेन्द्र पुरोहित, खुमानदास ,प्रवीण मालवीय को भी विश्वास टाऊनशिप सेवा समिति की ओर से गरबा नृत्य महोत्सव को सफल संचालन व सर्वश्रेष्ठ बनाने पर मोमटो से सम्मानित किया गया ,प्रकाश खंडेलवाल, रतिलाल खण्डेलवाल कर्नाटक हाइकोर्ट वकील सहित कई गरबा महोत्सव में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.