Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पीड़ित महिला को दिलाया रोजगार जिसे पाकर महिला को मिला आत्मनिर्भर बनने का मौका।

0 47

हनुमानसिहराव बौद्धीक भारत पाली

महिला अधिकारिता विभाग में संचालित इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्शदाता द्रौपदी भण्डारी ने बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला ने मुझसे सम्पर्क नंबर के माध्यम से संपर्क कर बताया कि उनका पति आदतन शराबी है काफी प्रयास करने के पश्चात् भी वह शराब को नही छोड़ रहा है आए दिन शराब पीकर अपनी माता और मेरे साथ गाली गलौच करता है और मेरे बच्चों के साथ भी मारपीट करने का प्रयास करता है और मेरे और मेरे बच्चों का भरण पोषण भी नहीं करता है अतः में शाक्षर हूं और मैं चाहती हूं कि मुझे आप किसी रोजगार से जोड़ने में मदद करें जिससे कि में मेरा और अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकू। परामर्शदाता द्रौपदी भण्डारी ने प्राथिया को रोजगार से जोड़ने के लिए एनजीओ प्रभारी जितेन्द्र कुमार जैन से बात की। विंट्रोन फेब टैक्स के एनजीओ प्रभारी जितेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि कि वह जल्द ही राजकीय बांगड चिकित्सालय में निविदा पर नए कर्मचारी नियुक्त करने वाले हैं अतः प्राथिया को भी वहा रोजगार हेतु प्राथमिकता दी जाएगी अतः प्राथिया के सभी आवश्यक दस्तावेज दे दिए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके एनजीओ के माध्यम से उन्ही महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है जो हिंसा से पीड़ित, तनाव ग्रसित हैं, एकल नारी एवं विधवा हैं। इसी के साथ ही विंट्रोन फेब टैक्स के एनजीओ प्रभारी ने आज प्राथिया को राजकीय बांगड चिकित्सालय परिसर में उनकी शिक्षा के आधार पर सहायक कर्मचारी के पद पर कार्य करने के लिए अनुमति पत्र दे दिया गया । रोजगार से जुड़ने के बाद प्राथिया ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अब अपने और अपने 3 बच्चों का भरण पोषण, एवं शिक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठा सकेगी और स्वालंबन के साथ आत्मनिर्भर बन कर जीवन जी सकेगी। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक दयाराम भुंगरिया,नर्सिंग अधीक्षक गोबरराम मेगवाल, मांगीलाल मेंशन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.