Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बड़वानी जिले के पेसा मोबिलायजरो की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला स्थानीय पीजी कॉलेज के विवेकानंद सभागृह में सम्पन्न हुई।

0 16

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

नवीन ग्राम सभा के गठन हेतु पैसा मोबिलाइजर का जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बडवानी मे किया गया । जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जगदीश जी गोमे जी द्वारा नवीन ग्राम सभा के गठन हेतु प्रशिक्षण दिया एवं निर्देशित किया एवं पेसा एक्ट का गांव में ग्रामीणजनों को मिले एक्ट का नियम सभी को पता हो एक्ट के कारण किसी के अंदर भेदभाव नहीं सामाजिक समरसता बनी रहे यह दायित्व मोबिलायजरो का है यह बताया साथ में सभी ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं पैसा मोबिलाइजर और उपस्थित थे। आने वाले 1 सप्ताह में प्रत्येक संभव गांव से 2 नवीन ग्राम सभाओं का प्रस्ताव पारित किया जाने का लक्ष्य दिया। जिसकी समीक्षा भी आगामी समय में की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.