Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सांकड़ से लाछीवाड़ा को जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव से टूटी, 11 दिन से आवागमन पूर्णतः बंद।

0 8

मुकेश जोशी बौद्धिक भारत सरनाऊ

क्षेत्र में बहुत तेज बरसात के चलते सांकड़ से लाछीवाड़ा को जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में टूट गई। जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण श्रवण कुमार तेतरवाल और पुखराज सारण ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में भारी बरसात हुई। जिस कारण से आस पास के खेतों का पानी बहुत बड़े नाले के रूप में तेज बहाव से बहने लगा। इस कारण सांकड़ से लाछीवाड़ा तक जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में टूट गई, जहां गहरा गड्‌ढ़ा बन गया, जिससे यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। बड़ी मात्रा में पानी आने से बाजरे की फसल भी जलमग्न हो गईं। अनेक किसानों की फसल जलमग्न होने से नुकसान की संभावना बनी है , ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी इस जगह से पानी के आने से सड़क टूट गई थी। और इस बार पूरी तरह से आवागमन बंद है। लेकिन प्रशासन ने सड़क को बनवाना तो दूर सड़क की सुध तक नही ली है । ग्रामीणों ने जल्द सड़क की मरम्मत कराकर सड़क के नीचे से पानी निकासी के लिए बड़े पाइप लगवाने की मांग की है।
इनका कहना है
श्रवण कुमार तेतरवाल – गुजरात हमारे नजदीक पड़ता है रात दिन या से लोग गुजरात हॉस्पिटल के लिए जाते है ,लगातार 10 दिनों से लोग बहुत परेशान हो रहे है ।सांकड़ और लाछीवाड़ा के नेताओं से अपील है 10,11दिन हो गय मेरी मांग है कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ।


पुखराज सारण – सड़क टूट गई है बहुत बड़ी समस्या है जहा से सड़क टूटी है उसके पास हमारा खेत है , भारी बारिश के कारण आधी फसल तो खराब हो गई है ।अभी सड़क टूटी हुई है तो बार बार तार खोल कर हॉस्पिटल जाने वाले पेसेंटो को निकालना पड़ रहा है ,तार खुला रहने की वजह से ,पशुओं ने भी खेत में भारी नुक्सान किया है । मैं छोटा किसान हूं मेरा नुकसान हो रहा है आगे से मैं तार नही खोल पाऊंगा , सरकार ध्यान दे जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.