छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा
आज नजर निहाल आश्रम में माननीय विधायक द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया धर्म प्रेमी जनता भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर बहुत नाचते गाते ढोल नगाड़ों के साथ जन्म उत्सव में भाग लिया साथी इस उत्सव में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जीजिला अध्यक्ष खंडवा आदिम जाति अध्यक्ष खंडवा सांसद प्रतिनिधि बसंती लाल बघेल जी एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के मंत्री दर्जा प्राप्तउपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें विनोद भाई केवट मीडिया प्रभारी दांगी जी दशरथ जी कल में सभी ने श्रद्धा पूर्वक पूरी महा भागवत का श्रवण किया साथ ही सभी ने प्रसादी भोजन प्राप्त किया अंत में विधायक जी ने सभी को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी कामना की।