रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
सुदर्शन वाहिनी प्रदेश संयोजक नवनीत सिंह द्वारा आज अतिआवश्यक रक्त की जरूरत पड़ने पर जिला चिकित्सालय में पहुँच कर अपना अमूल्य रक्तदान किया व नवनीत सिंह ने युवाओ से आग्रह किया कि सभी युवा साथी रक्तदान के लिए आगे आये व समाज मे जागरूकता के साथ साथ रक्तदान कर किसी का जीवन बचाइए व कहा कि रक्तदान से ना ही कमजोरी होती है ना ही किसी प्रकार की बीमारी से ग्रषित होते है बल्कि रक्तदान करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है जैसे केंसर ह्रदय से सम्बंधित बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है जिसमे प्रशांत सेन का सहयोग प्राप्त हुआ।