योगेश टाक बौद्धिक भारत सरूपगंज
सरूपगंज प्राप्त जानकारी के अनुसार आज काछोली गांव मे मेघवाल समाज विकास संस्थान भिदरोट परगना की मासिक बैठक का आयोजन समाज अध्यक्ष श्रीमान कांतिलाल जोगशन की अध्यक्षता मे एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतनजी रोहीन की उपस्थित मे सम्पन्न हुई वही बैठक मे समाज सुधार एवं समाज के विकास के लिए सहयोग राशी जमा करने सहित समाज के वक्ताओ ने समाज मे व्याप्त कूरितियो को मिटाने को लेकर विभिन्न मुद्दो पर लंबी चर्चा की गई ऐवं पूर्व मे 23 जून को देलदर गांव मे लिए गये प्रस्तावो को आज दिनांक को सर्व सहमति से विचार विमर्श कर रखे गये वही बैठक मे समाज हित मे फैसला लेते हुए प्रस्ताव लिया गया शादी ब्याहव मे डीजे नासिक ढोल बैंड बाजो पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाये जिसका निर्णय तीन प्रगनो की आगामी बैठक मे लिया जायेगा वही सर्व सहमति से मोटाराम डाबी गोलिया को मेघवाल समाज विकास संस्थान भिदरोट प्रगना मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया और कई प्रस्ताव पारित कर विभिन्न प्रकार के खर्चो पर पाबंदी लगाई जाए एवं समाज मे शिक्षा एवं ऐकता पर जोर देने की बात कही समाज की आगामी बैठक 23 अगस्त को रोहीडा मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया यह जानकारी सोशल मिडिया वर्कर मोटाराम डाबी धनारी गोलिया ने दि बैठक मे भिदरोट परगना पूर्व अध्यक्ष पूनमाराम रोहीन संरक्षक फकाराम परिहार काछोली उप सरपंच अरविंद परिहार उपाध्यक्ष भगाराम भीमाना पफिरचंद मूंगथला प्रचार मंत्री जेठाराम मेघवाल कोषाध्यक्ष जगदीश जी भारजा महामंत्री दूदाराम मांडवाडा सलाहकार देवाराम देलदर सचिव अमराराम नवीन भावरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सवाराम डांगी धनाराम परिहार उकाराम ओर वीसाराम ओर फकीर चंद्र रोहीन मूंगथला लकमाराम उमरणी ऐव काछोली मेघवाल समाज सहित पंच गणो ने भाग लिया।
