Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अर्बुदा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की 18वर्षगांठ धुमधाम से मनाई गई।

0 8

विकास बौद्धिक भारत पिंडवाड़ा

पिंडवाड़ा/ सिरोही जिला सिरोही की धार्मिक नगरी के नाम से जाने वाली पिंडवाड़ा शहर में स्थित अर्बुदा माता मंदिर का वार्षिक उत्सव श्रद्धालुओं द्वारा 18 वीं वर्षगाँठ धुमधाम से मनाई|जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के महालक्ष्मी मंदिर के पास स्थित अर्बुदा माता मंदिर घांची समाज परमार परिवार पिंडवाड़ा के द्वारा भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजन एवं वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया| वही इस मंदिर की स्थापना घांची समाज परमार परिवार के बड़े बुजुर्गों द्वारा सन् 2005 में स्थापना की गई थी| मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ महाआरती उतारी गई | साथ ही साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया| राजस्थान के मशहूर गायक कलाकार महेंद्र परमार एंड पार्टी के द्वारा आबुगढ़ सु अर्बुदा माता जी पधारिया, उबा रेजो माताजी वारो शेर आवे,एक से बढकर एक प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झुमने को मजबूर कर दिया| इसी दौरान रात्रि में महाआरती एवं प्रसादी के भोग के साथ श्रद्धालुओं द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक वैदिक अनुष्ठान संपन्न हुआ| इस मौके पर रघुनाथ, कालूराम, नारायणलाल,भंवरलाल,राजेश,मुकेश,विकास टोग्राफर, दिनेश,सोमाराम, लादाराम, हंसाराम,विराराम,थानाराम भाटी,सवाराम,रमेश कुमार,कैलाश कुमार, छगन,पुरण, तलसाराम,खुशाल आर,प्रवीण,सुरेश,रणजीत,यश एम,जितु एवं पुजारी योगेश सहित कई श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.