Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सायला में विप्र फाउंडेशन जोन C1 की बैठक आयोजित।

0 16

हितेंद्र जोशी /बौद्धिक भारत समाचार

जिला मुख्यालय जालोर पर आगामी 18 जून को आयोजित होने वाले जोधपुर संभाग स्तरीय नवम विप्र महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विप्र फाउंडेशन की बैठक का प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे की उपस्थिति में गणपति रिद्धि सिद्धि मंदिर सायला में आयोजन हुआ। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम भगवान गणपति को पीले चावल देकर विप्र महाकुंभ का निमंत्रण दिया। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे ने नवम् विप्र महाकुंभ जालोर में अधिकाधिक संख्या में ब्राह्मण समाज, युवा बंधुओं एवं मातृशक्ति को भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही गांव-गांव जाकर निमंत्रण देने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में विप्र फाउंडेशन जालोर जिला कार्यकारणी के नवनियुक्त पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालालजी त्रिवेदी ओटवाला व नैनसिंहजी राजपुरोहित आलासन, जिलामंत्री मुकुन्दजी दवे सायला ब्लॉक संगठन मंत्री मांगीलालजी राजपुरोहित व विधानसभा संयोजक चंपालालजी राजपुरोहित का साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान महेशजी दवे, कालुसिंहजी राजपुरोहित, भूरसिंहजी आसाणा, शांतिलालजी, चंपालालजी, अर्जुनसिंहजी, अजारामजी सांथुआ, मांगीलालजी सांथुआ, प्रकाशजी त्रिवेदी, पोलसिंहजी, जोगसिंहजी राजपुरोहित, हडमतसिंहजी, मदनसिंहजी, हरिशचन्द्रजी वीराणा, भोपसिंहजी, उम्मेदारामजी, खिमसिंहजी, पदमसिंहजी, शांतिलालजी, मदनजी,रतनजी, कृष्ण कुमार, कैलाश कुमार, नरेन्द्र त्रिवेदी, जगदीश राजपुरोहित आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.