अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत अहमदाबाद
देवगढ़ की भवानी वाटिका में भाजपा नेता रेखा अजय सोनी द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर मे पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलो का बेदला उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में नाक कान गला रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, बाल रोग, फिजीशियन, हड्डी रोग, आंख रोग, दंत रोग सहित कई प्रकार के रोगों के अनुभवी व विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 617 रोगियों की जांच की गई। शिविर में 22 रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया व पात्र व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे भी दिए गए। इस दोरान क्षेत्र के कई लोगों ने भाजपा नेता का स्वागत अभिनंदन किया।
106 यूनिट रक्तदान यूनिट – भाजपा नेता अजय सोनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवा लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 106 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर ओम बंसल, बाबूलाल कलवाडिया, अनिल धाभाई पूर्व पार्षद, आशा सेन पार्षद, सुरेश जोशी, कैलाश गर्ग, भूपेंद्र परिहार, दिनेश वैष्णव, लादुनाथ योगी, अर्जुन गवारिया, निलेश जोशी, हितेश पोखरना, नवीन मेवाडा, ममता मेवाडा,कल्पना गुर्जर, सहित काफी संख्या मै भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।