नारायणलाल सैणचा बौद्धिक भारत बेंगलूरू
मैसूरु. बन्नूर स्थित रोटरी स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया l रोटरी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दृष्टि बाधितों के लिए लगाए जा रहे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सभी को लाभ उठाना चाहिए और आंखों की देखभाल पर जोर देना चाहिए l उन्होंने आगे कहा कि आंख एक महत्वपूर्ण मानव अंग है और दृष्टि बाधित के कारण जीवन कठिन हो जाता है l समाज में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में दृष्टिबाधित लोगों की संख्या कम करने की महत्वाकांक्षा के साथ यह सेवा कार्य कर रहे हैं और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है l अरविंद चिकित्सालय डॉ. देवकृष्णा, डॉ. अर्पणा होसूर सहित नर्सिंग कर्मियों ने लोगों के आँखों की जांच कर कोयंबटूर स्थित अरविंद नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया l गांवों के लगभग 185 से अधिक लोगों ने आंखों की जांच कराई है l इस मौके पर वेंकटेश, राजू, विजय कुमार, कानसिंह सिया-गवरीदेवी, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l