वलदरा में – 26वां वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

भरत जोशी बौद्धिक भारत पालनपुर

वलदरा में सगत लूंग माताजी के दो दिवसीय 26 वां वार्षिकोत्सव एवं चारण समाज राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन हुआ पहले दिन शाम चार बजे शोभायात्रा हिंगलाज माताजी मंदिर से शुरू होकर करणी माता मंदिर होते हुए लुंग वाटिक में पहुची।आई श्री रूपल माँ आई श्री हास बाई माँ का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया यात्रा में तीन हजार श्रद्धालु शामिल हुए।रात्रि 9बजे से चिरजा व भक्तिसंध्या कार्यक्रम में गुजरात के ख्यातनाम कलाकार जीतूभाई दाद भाई हरेशदान गढ़वी व मुक्तिदान गढ़वी ने प्रस्तुति दी। रूपल माँ ने समाज मे व्याप्त कुरीतियां टिका प्रथा का त्याग एवं विधवा पुनर्विवाह के साथ नारी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वचन दिया। चारणत्व पत्रिका द्वारा लूंग माताजी के जीवन परिचय एवं पर्चे से संबंधित जानकारी का वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया। दूसरे दिन प्रातः शुभ मूर्हत में हिंगलाज माताजी मंदिर की ध्वजारोहण के बाद दैवीय आवास में विशाल कक्ष का उद्घाटन किया जिसके लाभार्थी व्यवसायी सुमेरसिंह मिरगेश्वर का सेवा संस्थान ट्रस्ट ने आभार जताया। प्रातः10 बजे राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम शुरू हुआ जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय चारण महासभा के अध्यक्ष सी.डी.देवल ने की।मुख्यअथिति मेलार्थी जुजारदान गुजरवाड़ा व सिरोही चारण समाज जिलाअध्यक्ष राजेंद्रसिंह आढ़ा लूंग माँ सेवा संस्थान अध्यक्ष नरेंद्रसिंह ने सगत लूंग माताजी का द्वीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। सचिव महिपाल सिंह ने बताया प्रतिभा समारोह में लगभग दो सौ पचास प्रतिभाओं का पंजीकरण किया गया था। जिसमें बोर्ड कक्षाओं में 75 प्रतिशत लाने वाले अभ्यर्थी व राज्य एवं केंद्रीय सेवा में आईएएस आरएएस और शिक्षा,पुलिस,चिकित्सा विभागों सहित सभी विभागों में नियुक्ति प्राप्त कर्मचारी राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं सम्मानित किया। सभी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त को रजत पदक से सम्मानित किया गया।लूंग माँ सेवा संस्थान अध्यक्ष नरेंदसिंह आशिया ने बताया कि इस भव्य वार्षिक समारोह में राजस्थान के साथ गुजरात मध्यप्रदेश सहित पूरे देश से श्रद्धालुओं आये एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन हुआ सी.डी.देवल ने समाज की प्रतिभाओ के सफल भविष्य की कामना करते हुए मेला लाभार्थी जुजार दान गुजरवाड़ा लूंग माँ संस्थान के संरक्षक डूंगरसिंह अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष जगदीशसिंह आशिया कोषाध्यक्ष हरिसिंह महामंत्री एवं पूर्वअध्यक्ष मोररदान आशिया सचिव महिपालसिंह आशिया सहसचिव मंगलसिंह नरपत सिंह जयसिंह भरतसिंह जगदीशसिंह(K) सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी। लगभग 5 हजार लोगों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। मंच संचालन अवधेस देवल ने किया। कार्यक्रम में आरएसएस विभाग प्रचारक अनिल कुमार व समस्त आशिया परिवार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Comments (0)
Add Comment