रा उ मा विद्यालय सरूपगंज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम एवं पी ई ईओ स्तरीय केरियर मेले का आयोजन किया गया

योगेश टाक बौद्धिक भारत सरूपगंज

केरियर प्रभारी प्रताप राम प्रजापत ने बताया कि केरियर मेले के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, चार्ट /पोस्टर प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता एवं विशेषज्ञो द्वारा वार्ता का आयोजन किया गया । केरियर मेले से पूर्व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाग लेकर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने संबंधी जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में केरियर संबंधी स्टाॅल, चार्ट /पोस्टर के माध्यम से छात्रों को केरियर संबंधी जानकारी प्रदान की । केरियर मेले में अतिथियों और वार्ताकारों का माला पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। केरियर मेले के अंतर्गत माधव यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल डायरेक्टर डॉ. अतुल कुमार मिश्रा द्वारा 12वीं के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान कर केरियर पर वार्ता दी।
आरएमजीबी के असिस्टेंट मैनेजर प्रताप सिंह द्वारा बैंक संबंधी जानकारी देकर वार्ता दी। चिकित्सा अधिकारी सचिन बसवाल द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में केरियर संबंधी वार्ता दी। स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार माली ने वाणिज्य के क्षेत्र में केरियर संबंधी वार्ता दी।वरिष्ठ अध्यापक भूपेंद्र कुमार पुरोहित ने कला के क्षेत्र में विभिन्न करियर के बारे में जानकारी प्रदान की। व्याख्याता प्रताप राम प्रजापत ने करियर गाइडेंस की आवश्यकता पर जानकारी प्रदान की। जतिन संस्थान के बलराज ने करियर गाइडेंस में शिक्षकों की भूमिका पर जानकारी दी। माधव विश्वविद्यालय के एडमिशन इंचार्ज राकेश सिंह द्वारा केरियर संबंधित जानकारी दी। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य /पी. ई .ई .ओ .भगवाना राम मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों में केरियर बनाने संबंधी विद्यार्थियों को जानकारी दी व विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तर भी किया तथा केरियर मेले में सभी वार्ताकारों, अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मेले में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। केरियर मेला समारोह का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मंतोष कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश गुप्ता ,व्याख्याता वी. साधना, शुचि शर्मा, चुन्नीलाल चौधरी, प्रतीक अग्रवाल, वरिष्ठ अध्यापक विकास कुमार जांगिड़ ,उर्वशी, व.शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ,विवेक कुमार, खीम सिंह देवड़ा, मनोज कुमार मेघवाल , देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment