ललीत हौंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
भीनमाल भगत सिंह सभा भवन दादेली बावड़ी भीनमाल जालौर में आज पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की भव्य मीटिंग का आयोजन रखा गया मीटिंग में उपस्थित समाज सेवा कार्यकर्ता रतन फुलवारिया और महेश चंद्र बिलोनिया सतीश सैन विमल मंजू सहित लीडर उपस्थित रहे संस्था के बारे में रतन फुलवारिया ने बताया कि संस्था बहुउद्देशीय पर कार्य कर रही है बेटियों को कन्यादान देना बेटियों के जन्म पर सहायता राशि देना और बेटियों को जागरूक करके उनके सारे सपने पूरे करने पर संस्था कार्य कर रही है कार्यक्रम में काफी समाजसेवी माताएं बहने उपस्थित रही।