तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सरिता एवं उपाध्यक्ष मोनिका बनी

                      तेरापंथ महिला मंडल जोधपुर की वर्ष 2021-2023 कार्यकारिणी दायित्व हस्तांतरण समारोह का आयोजन तातेड़ गेस्ट हाउस में आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि तत्व रुचि के सानिध्य में आयोजित किया गया । 

                             कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण के द्वारा की । अखिल भारतीय  तेरापंथ महिला मण्डल की राष्ट्रीय ट्रस्टी प्रियंका जैन ने नवनिर्वाचित  सरिता कांकरिया को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई । इसी क्रम में मंत्री चंद्रा जीरावला को बनाया गया । निवर्तमान अध्यक्ष विमला बैद और निवर्तमान मंत्री अमिता बैद  ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और मंत्री को बैच लगाकर और माला पहनाकर उनको दायित्व भार संभलाया। नई पदाधिकारी टीम का गठन किया गया । जिसमें उपाध्यक्ष अमिता बैद, मोनिका चौरड़िया, सह मंत्री ज्योति सिंघवी, संगीता तातेड़, कोषाध्यक्ष इंदिरा चौपड़ा, संगठन मंत्री दिलखुश तातेड़, प्रचार प्रसार मंत्री चेतना घोड़ावत को शपथ ग्रहण करवाई। मुनि ने प्रेरणा पाथेय प्रदान कर मंडल के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

                     इस कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष विजयराज मेहता, सरदारपुरा सभा अध्यक्ष माणक तातेड़, महासभा स्मारक सुरक्षा समिति संयोजक मर्यादा कोठारी, सरदारपुरा तेयुप अध्यक्ष महावीर चौधरी, मंत्री कैलाश तातेड़, हनुमंतराज मेहता, गुलाबचंद भंडारी, महिला मण्डल परामर्शिका आशा सिंधवी व सुशीला भंसाली निवर्तमान अध्यक्ष विमला बैद व मंत्री अमिता बैद जैन तेरापंथ न्यूज़ की प्रतिनिधि मोनिका चोरडिया, ज्ञानशाला संयोजक बी. आर. जैन, कैलाशराज सिंघवी आदि ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की ओर अपने भावों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष चंद्रा कोठारी ने किया । आभार ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मौसमी तातेड़ ने किया ।

Comments (0)
Add Comment