माउंट आबू । उपखंड अधिकारी कनिष्क कटारिया के निर्देशों पर उपखंड प्रशासन तथा नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण तथा अवैध निर्माणों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत शनिवार को ग्राम हेटम जी में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माणों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई । राजस्व विभाग व नगर पालिका टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही कर ग्राम हेटम जी में सेंट मैरी रोड पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई
सेंट मेरी रोड पर खातेदार द्वारा कृषि भूमि पर स्वीकृति के विपरीत अवैध रूप से निर्माण कर दीवार का निर्माण करवाया गया था जिसे जेसीबी व अतिक्रमण हटाओ दस्ते के सहयोग से संपूर्ण अतिक्रमण निर्माण को ध्वस्त किया गया । साथ ही नगरपालिका की राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बोई गई फसल को नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
कार्रवाई के दौरान मौके पर भूअभिलेख निरीक्षक कुंजबिहारी झा ,रामाराम पटवारी , एटीपी नगर पालिका नरेंद्र वर्मा व अतिक्रमण हटाओ दस्ता नगरपालिका का मौजूद था।